उत्तराखंडयूथशिक्षा

विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकारः सीएम

मुख्यमंत्री ने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ समारोह में की शिरकत

श्रीनगर गढ़वाल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हेमवतीनंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित छात्रसंघ समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

स्मारोह में उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए विभिन्न नवीन कार्य योजनाओं पर काम कर रही है। युवा शक्ति देश का भविष्य है और सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। जिससे राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिल सकें। आने वाले समय में सरकार युवाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को भी लागू करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन वर्षों में राज्य सरकार ने 22 हजार से अधिक नौकरियां सृजित कर बेरोजगारी को चार प्रतिशत की दर से कम करने में सफलता प्राप्त की है। सरकार वर्तमान में 20 मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और साइंस सिटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त, राज्य में स्टार्टअप के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के विश्व विद्यालय व महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों को 18 लाख का शोध अनुदान प्रदान किया जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जा रही है।

कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों को मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। कहा कि सरकार छात्रों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है और उच्च शिक्षा के संस्थानों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने छात्रों की समस्याओं और अपेक्षाओं रखा और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, डीएम डॉ आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, कुलसचिव राजेश कुमार ढोड़ी, एडीएम अनिल गर्ब्याल, प्रो. ओपी गुसाईं, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन काला, सहसचिव समरजीत तेवतिया, मित्रविंदा कर्णवाल, सुधांशु थपलियाल, कमल किशोर रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button