देहरादून: केदारनाथ में नियम विरुद्ध हेलीकॉप्टर उड़ने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक लूशुन टोडरिया ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है।
लूशुन टोडरिया ने कहा कि खराब मौसम के चलते डीजीसीए ने केदारनाथ शटल सेवा पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद एक प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को लेकर देहरादून से केदारनाथ तक की उड़ान कैसे भरी गई।
टोडरिया ने हेमंत द्विवेदी और उनके साथियों द्वारा डीडीसीए और युकाडा के आदेश की अनुमति के बिना ही केदारनाथ तक उड़ान भरने पर सवाल उठाया है। शासन प्रशासन से पूछा कि किन नियमों के तहत यह हेलीकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ पहुंचा है?
उन्होंने कहा कि एक ओर जब उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक गणेश मर्तोलिया की बहन और नानी की एयर एंबुलेंस न मिलने पर मृत्यु हो जाती है। दूसरी ओर एक प्राइवेट कम्पनी का हेलीकॉप्टर बिना अनुमति के ही केदारनाथ तक पहुंच जाता है। एक ही राज्य में अलग-अलग लोगों के लिए ऐसे दोहरे मापदंड क्यों?
टोडरिया ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच नही हुई तो मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति युकाडा के देहरादून कार्यलय का घेराव करेगी।