
ऋषिकेश: बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रेलर ट्रक और ड्रिलिंग मशीन वाहन में जबरदस्त टक्कर के चलते ट्रेलर ट्रक के केबिन में आग लग गई। जिसमें ट्रेलर ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, दूसरे वाहन चालक की भी मौत हो गई। हेल्पर गंभीर रूप से घायल है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण बताया कि देर रात घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर ट्रक में लगी आग को बुझाया। जिसके बाद एसडीआरएफ ने ट्रेलर ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।
वहीं, दूसरे वाहन के ड्राइवर के शव को भी वाहन की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया। घायल हेल्पर को निकाल कर तत्काल अस्पताल भेजा गया। फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि ड्रिलिंग मशीन के मृत चालक की पहचान विकास और घायल हेल्पर की पहचान सतीश निवासी सिंदरी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
बताया कि ट्रेलर ट्रक चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि दोनों वाहनों के ड्राइवरों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।