
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : नहर में डूबती महिला को बचाने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने किया सम्मानित,,
जवानों की बहादुरी की सराहना करते नगद धनराशि देकर थपथपाई पीठ..
ASI मनोज शर्मा और HC कृपा राम को नहर पटरी पर ड्यूटी के दौरान गंगनहर में एक लड़की डूबती हुई दिखाई देने पर बिना देरी के HC कृपा राम द्वारा जान की परवाह किए बिना गंगनहर में छलांग लगा कर लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस कर्मियों के इस साहसिक कार्य पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा आज दोनों कर्मियों को अपने कैम्प कार्यालय में उनकी पीठ थपथपाते हुए ढाई हजार रुपये नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।